प्लांटेशन इंडिया
हम कंसल्टेंसी बेहतर विस्तृत रूप में देते है जिससे अनेक उद्वेश्य पूरे होते है जो वृक्ष के चुनाव के साथ वातावरण हवा पानी मिट्टी के लेबोरेट्री परीक्षण के बाद ही फाइनल किए जाते है और कंपेनियन वा क्षतिपूर्ति का विशेष ध्यान दिया जाता है
वृक्ष वनस्पतियों का संसार बहुत बडा है रंग सुगंध रिटर्न का ध्यान रखते हुए थीम सेट होती है जो
हमारे मन की प्रसन्नता के साथ
मानसिक शांति देती है प्रदूषण कम होता है हमारी कंसल्टेंसी से कई समस्याओं का समाधान मिलता है और अनेक लाभ प्राप्त होते हैं।
आजकल लोग स्वार्थी होते जा रहे है संकीर्ण मानसिकता के साथ जीते हैं अर्थ ही सर्वोपरी है इसलिये ही हमारे द्वारा कमर्शियल प्लांटेशन डेवलप किया है वृक्ष लगाना सबसे बड़ी जरूरत है विकास भी जरूरी है जीडीपी ग्रोथ देखता है पर उससे भी बड़ा सच है की स्वच्छ हवा पानी मिट्टी ही असली जीडीपी है।

प्लांटेशन इंडिया द्वारा कंसल्टेंसी शासकीय, अर्ध शासकीय संस्था, एनजीओ, कंपनी सीएसआर, आर्किटेक्ट, इंजीनियर, कार्बन क्रेडिट पर और किसान (आत्म निर्भर), जीवित जीवन्त घर, फार्म हाउस, विश्वविद्यालय, होटल,हॉस्पिटल वा अन्य..
को दी जाती है प्लांटेशन इंडिया रिसर्च बेस प्लान करके प्रोजेक्ट पर काम करती है ।
हमारा लक्ष्य उद्देश्य दस करोड़ वृक्ष लगाना है एक करोड़ वृक्ष लगा चुके हैं हमारी सर्वश्रेष्ठ संस्कृति से प्राप्त दृष्टि अनुसार विविध वनस्पतियां वृक्ष लगाना अनेक प्रकार विविधता से विचार विमर्श करते हुए वृक्षारोपण कर ऑक्सीजन हब बनाना कार्बन कम करना जिससे सभी का शारीरिक मानसिक स्वास्थ अच्छा होगा बीमारियां कम होंगी हमारी वेदिक संस्कृति प्रशस्त होगी साथ ही बौद्धिक स्तर उच्च होगा यही देश की असली जीडीपी होगी पेड़ पौधे ही व्यक्ति की हर जरूरत पूरी करते है इनका संवर्धन प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। प्रकृति हरीभरी हरीहर हरीमय होगी हम समृद्ध होगे ऊर्जावान उन्नत होंगे और अगली पीढ़ी को खुशी दे पाएंगे आप से निवेदन है अनुरोध है प्लांटेशन इंडिया को पढ़े और हमसे जुड़ें।

Scroll to Top