प्लांटेशन करते समय ध्यान रखने योग्य बातें
प्लांटेशन का मतलब या प्लांटेशन से तात्पर्य सिर्फ यह नहीं होता है कि कौन सा वृक्ष लगाएं उनका नाम पूछना यह बताना सिर्फ पर्याप्त नहीं है ऐसे अनेक पहलुओं पर विचार करके ही नाम वृक्ष फाइनल किए जाने चाहिए जैसे उस स्थान की मिट्टी की क्वालिटी उसकी पीएच वैल्यू उसमें क्या कमियां है यह क्या अधिकता है इस बात का ध्यान रखना चाहिए जमीन में किन रसायनों का प्रदूषण है यह भी देखना चाहिए इसी तरह उस स्थान का वाटर लेबल वॉटर क्वालिटी पर भी विचार करना चाहिए उस स्थान पर प्रदूषण के स्तर को भी जांच ना चाहिए किस प्रकार का प्रदूषण है और कैसे पेड़ों की वहां आवश्यकता है मौसम कैसा रहता है विभिन्न प्रकार के प्रदूषण को ध्यान में रखकर ग्लोबल वार्मिंग क्लाइमेट चेंज का भी ध्यान रखना चाहिए इसी प्रकार किस हाइट के पेड़ वहां लगाने हैं इस पर विचार करना चाहिए सबसे महत्वपूर्ण क्षति पूर्ति पर ध्यान देना चाहिए कंपैनियन प्लांटेशन अति आवश्यक पहलू है हमारा एम सस्टेनेबिलिटी कोर वैल्यू फ्यूचर इंफ्रास्ट्रक्चर को ध्यान में रखकर किया गया वृक्षारोपण सफल रहता है मेंटालिटी माइंड सेट भी काम करता है मतलब आप चाहते क्या हैं वृक्षारोपण की थीम जब ही तैयार की जा सकती है जब उपरोक्त सभी पहलुओं पर हम विचार कर ले वातावरण का असर सभी चीजों पर पड़ता है हमारे मानसिक शारीरिक आत्मिक अध्यात्मिक वैचारिक अनुकूलता अनुसार ही प्रभावी वृक्षारोपण होना चाहिए
- +91 8989179333
- 32/2, New Palasia, Indore, M.P, India 452001