कमर्शियल प्लांटेशन का किसान कनेक्शन।
हमारे द्वारा किसानों को आय के अनेक तरीके सुझाए जाते हैं और विभिन्न प्रकार के मार्गदर्शन दिए जाते हैं जिससे कि वह आत्मनिर्भर स्वस्थ एवं समर्थ रहें—
हमारे द्वारा खेत की मेड़ों पर अनेक प्रकार के वृक्षारोपण किया जाने के सुझाव दिए जाते है जिससे किसान की स्थाई आय बढ़े ।
हमारे द्वारा मृदा परीक्षण जल परीक्षण करके अन्य वैज्ञानिक परीक्षण किया जाकर मिट्टी पानी की क्षमता उसका प्रकार उसकी विशेषता व कमियां बताई जाकर उनकी उर्वरा क्षमता बढ़ाई जाने एवं उच्च गुणवत्ता हेतु सुझाव दिए जाते हैं।
हमारे द्वारा खेत की मेड़ पर ऐसे पेड़ों को लगाने का सुझाव दिया जाता है जिससे कि भूमि की उर्वरक क्षमता (नेचुरल खाद) बढ़ती है और साथ ही मित्र पक्षियों कीटों का आवास भी सुरक्षित रहता है।

किसानों को अपने खेत की मेढो से ही पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति हवा बाढ़ आंधी से फसल रक्षा मौसम एवं क्लाइमेट चेंज से बचाव किए जाने के सुझाव दिए जाते है
हमारा अनुभव है कि किसानों द्वारा रासायनिक तत्वों का उपयोग किया जाने से न सिर्फ जमीन की संरचना बल्कि उनका खुद का स्वास्थ्य भी बिगड़ रहा है सभी परिस्थितियों में आर्थिक क्षति होकर परिवार की आर्थिक व्यवस्था पर बोझ जाता है हमारे द्वारा दिए गए सुझावों से ऑर्गेनिक जैविक उत्पादन के उपयोग से किसानो तथा भूमि का स्वास्थ्य एवं संतुलन को बनाए रखा जाता है प्लांटेशन इंडिया द्वारा दिए सुझाव जैविक खेती जैविक खाद के बनाने के दिए जाते है जिससे पेड़ पौधों की चिकित्सा पोषण होता है प्रत्यावर्ती फसल प्रपंची फसल के महत्वपूर्ण सुझाव दिए जाते है संतुलन बनाए जाने संबंधी मार्गदर्शन दिया जाता है।
हमारे द्वारा बताई गई जैविक सात्विक गुणों से युक्त फसलें एवं उत्पाद प्राप्त किए जा सकती हैंं जिससे पोषक तत्व बढ़ जाते है
यज्ञ एवं धूप द्वारा फसल के सुधार उपचार पर मार्गदर्शन दिया जाता है तथा फूलों फलों जड़ी बूटियां की खेती के लिए मार्गदर्शन भी दिया जाता है।
हमारे द्वारा भूमि के संपूर्ण उपयोग हेतु जलस्थान ,देवस्थान गौ स्थान , भंडारण स्थान के सुझाव दिए जाने के साथ ही सोलर एनर्जी एवं वाटर रिचार्ज हेतु भी उचित स्थान के लिए उचित सुझाव एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है।
प्लांटेशन इंडिया की अनुभवी टीम विभिन्न स्तरों पर किसान को सलाह सहायता मार्गदर्शन तत्परता से प्रदान करती है।

Scroll to Top