हाउस तथा फार्म हाउस———–
हाउस तथा फार्महाउस के सुख एवं सुरक्षा हेतु बनाए जाते हैं
किसी भी व्यक्ति का घर और उसमें रखा सामान भले ही कितना महंगा हो किंतु वह जीवन विहीन है किसी भी स्थान की जीवंतता वहां पर पेड़ पौधे लगाए जाने से ही संभव है क्योंकि वनस्पतियों में ही जीवन है और वनस्पतियों से ही जीवन है जब जीवन दायिनी वनस्पतियां होगी तभी स्वास्थ्य लाभ के साथ वह हमें मानसिक प्रदूषण से भी बचाएंगी।
पेड़ पौधों से युक्त वातावरण हरिभूमि,पंचतत्व से बना हुआ हरिमय शरीर ही स्वस्थ प्रफुल्लित आनंदित और जीवंतता से भरपूर रह सकता है।
उन्हें यदि प्रकृति का सानिध्य सुखद सुभाषित वातावरण दिया जाए तो मन के भाव अत्यंत सुखी एवं संतुलित रहते हैं प्रचुर ऑक्सीजन युक्त वातावरण जो विभिन्न वनस्पतियों फूलों जड़ी बूटियां की खुशबू लिए हो उनके बीच रहने से दिनभर की थकान खुद ही मिट जाती है अतः घर के सदस्यों को खुश रहने की सलाह ना देखकर उसकी वजह बने वृक्षारोपण करें यह बेहतर स्वास्थ्य के साथ जीवन में रचनात्मक गतिशीलता लाएगा तनाव रहित शुद्ध वातावरण में मन और आत्मा दोनों प्रसन्न रहेंगे।